ETV Bharat / state

श्रीनिवासपुरी वार्ड : चार सालों से भर रहा गंदा पानी, स्थानीय विधायक नहीं दे रही ध्यान

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 8:31 PM IST

दिल्ली के श्रीनिवासपुरी वार्ड अंतर्गत प्राइवेट कॉलोनी में बीते चार सालों से गंदा पानी भरा हुआ है, लेकिन इस पर ध्यान देने के लिए स्थानीय विधायक आतिशी तैयार नहीं हैं.

गंदा पानी
गंदा पानी

नई दिल्ली : श्रीनिवासपुरी वार्ड अंतर्गत प्राइवेट कॉलोनी में बीते चार सालों से गंदा पानी भरा हुआ है, लेकिन इस पर ध्यान देने के लिए स्थानीय विधायक आतिशी तैयार नहीं हैं. लोगों का आरोप है कि विधायक सिर्फ टीवी में दिखाई देती हैं.


ग्राउंड जीरो पर, जब ईटीवी भारत की टीम गई तो देखा कि स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह पानी निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं, लेकिन जल बोर्ड के न तो अधिकारी मौजूद है और न ही विधायक. लोगों का आरोप है कि यहां पर चार सालों से नालों का पानी भर रहा है. सुबह-सुबह नालों का पानी भर जाता है और लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो जाता है. काफी शिकायत के बाद भी पानी निकलवाने के लिए दिल्ली सरकार और विधायक आतिशी तैयार नहीं हैं.

चार सालों से भर रहा गंदा पानी

बता दें कि हजारों की संख्या में, यहां पर लोग रहते हैं. बीते चार सालों में विधायक तो बदल गए, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं, स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह का कहना है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दे रहे हैं. सरकार इस पानी को निकालने की व्यवस्था नहीं करती है, तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे. केजरीवाल सरकार जनता से बड़ी-बड़ी बातें करके, सिर्फ वोट लेने का काम करती है. जमीन पर कोई भी काम नहीं करती है. सरकार जमीन पर काम कर रही होती, तो यहां पर पानी न भर रहा होता.

ये भी पढ़ें-भलस्वा की टूटी सड़कों पर भरा गंदा पानी, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान

ये भी पढ़ें-सड़क पर कचरों और सीवर के गंदे पानी से लोग परेशान, डेंगू- मलेरिया का खतरा

नई दिल्ली : श्रीनिवासपुरी वार्ड अंतर्गत प्राइवेट कॉलोनी में बीते चार सालों से गंदा पानी भरा हुआ है, लेकिन इस पर ध्यान देने के लिए स्थानीय विधायक आतिशी तैयार नहीं हैं. लोगों का आरोप है कि विधायक सिर्फ टीवी में दिखाई देती हैं.


ग्राउंड जीरो पर, जब ईटीवी भारत की टीम गई तो देखा कि स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह पानी निकालने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं, लेकिन जल बोर्ड के न तो अधिकारी मौजूद है और न ही विधायक. लोगों का आरोप है कि यहां पर चार सालों से नालों का पानी भर रहा है. सुबह-सुबह नालों का पानी भर जाता है और लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो जाता है. काफी शिकायत के बाद भी पानी निकलवाने के लिए दिल्ली सरकार और विधायक आतिशी तैयार नहीं हैं.

चार सालों से भर रहा गंदा पानी

बता दें कि हजारों की संख्या में, यहां पर लोग रहते हैं. बीते चार सालों में विधायक तो बदल गए, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. वहीं, स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह का कहना है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दे रहे हैं. सरकार इस पानी को निकालने की व्यवस्था नहीं करती है, तो वे ईंट से ईंट बजा देंगे. केजरीवाल सरकार जनता से बड़ी-बड़ी बातें करके, सिर्फ वोट लेने का काम करती है. जमीन पर कोई भी काम नहीं करती है. सरकार जमीन पर काम कर रही होती, तो यहां पर पानी न भर रहा होता.

ये भी पढ़ें-भलस्वा की टूटी सड़कों पर भरा गंदा पानी, जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान

ये भी पढ़ें-सड़क पर कचरों और सीवर के गंदे पानी से लोग परेशान, डेंगू- मलेरिया का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.