नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा में आज कांग्रेस के आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जनता दल यूनाइटेड और समता पार्टी के कई नेता कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया.
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव ने बताया कि आज जनता दल यूनाइटेड से आफताब आलम, गुड्डू परदेसी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. साथ ही समता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि कुमार ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इन सभी का पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया.
मजबूत होगी पार्टी
प्रमोद यादव ने बताया कि आफताब आलम, गुड्डू परदेसी, रवि कुमार के कांग्रेस पार्टी में आने से पदाधिकारियों में खुशी है. इनके आने से बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को और मजबूती मिलेगी. साथ ही आगामी एमसीडी चुनाव में इसका फायदा होगा.