नई दिल्ली: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) सदस्य दानिश से क्राइम ब्रांच को पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर क्राइम ब्रांच शाहीन बाग इलाके की एक महिला एक्टिविस्ट पर नजर बनाए हुए हैं. क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि दानिश लगातार इस महिला के संपर्क में था और शाहीन बाग के लिए फंडिंग करने में उस महिला की भूमिका भी सामने आई है.
क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है जांच
क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दानिश की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान यह सामने आया है कि दानिश शाहीन बाग इलाके की एक महिला एक्टिविस्ट के साथ लगातार संपर्क में था. जो इस पूरे शहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल है. इसके साथ ही दानिश और उस महिला की लगातार बातचीत भी होती रही है, जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच की टीम उस महिला के कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस पूरे मामले में उस महिला की क्या भूमिका है. जरूरत पड़ने पर उस महिला को हिरासत में या गिरफ्तार किया जा सकता है.
हिंसा मामले में महिला नेता की तलाश
उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल एक महिला नेता की तलाश कर रही है. जो इस पूरे हिंसा मामले में शामिल है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम महिला नेता के कॉल डिटेल्स और लोकेशन की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के समय उस महिला की लोकेशन क्या थी और वह किन-किन लोगों के संपर्क में थी.