नई दिल्ली: यूपीएससी यानि संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया. जिसमें 829 प्रतिभागियों ने सफलता पाई हैं. सफलता पाने वालों में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में रहने वाले जतिन किशोर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. वहीं प्रथम स्थान हरियाणा के रहने वाले प्रदीप सिंह ने पाया है.
उन्होंने दिल्ली के पुष्प विहार के बिरला विद्या निकेतन से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने अर्थशास्त्र में अपनी ग्रेजुएशन और मास्टर की एजुकेशन पूरी की है और फिलहाल में वो इंडियन इकॉनोमिक्स सर्विस में कार्यरत हैं.
माता-पिता बेटे के सफलता से काफी खुश हैं
उनकी माता का कहना है कि वह काफी खुश हैं. उनके पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. वहीं उनके पिता का कहना है कि एक पिता के लिए इससे बड़ी क्या खुशी होगी, जब उसका बेटा यूपीएससी के एग्जाम में दूसरा स्थान प्राप्त करें.
माता-पिता के साथ शिक्षकों को और मित्रों को सफलता का श्रेय
सिविल सेवा परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जतिन किशोर के पिता आयकर विभाग में कार्यरत हैं. वहीं माता शिक्षिका हैं. जतिन किशोर ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही शिक्षकों और अपने सहयोगियों/ मित्रों को दिया हैं.