नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 16C स्थित रोज गार्डन में जहां पहले खेती बाड़ी की जाती थी, लेकिन डीडीए द्वारा इस जमीन पर रोज गार्डन बनाया गया है. जो द्वारका वासियों के लिए डीडीए की तरफ से सौगात से कम नहीं है.
लगाए गए हैं 50 तरह के गुलाब
इस रोज गार्डन में काफी संख्या में लगभग 50 तरह के गुलाब लगाए गए हैं जो द्वारका वासियों को ही नहीं, बल्कि इस गार्डन में आने वाले हर एक व्यक्ति का मन मोह लेते हैं. इस गार्डन के रखरखाव के लिए डीडीए द्वारा कई माली भी लगाए गए हैं, जो गुलाब के पौधों की देखभाल करने और उनकी कटाई छटाई करने के लिए कार्य करते हैं.
घूमने के लिए बनाया गया ट्रैक
स्थानीय निवासी इंद्रपाल ने बताया कि इस गार्डन में लोगों के घूमने के लिए भी डीडीए द्वारा बेहतर ट्रैक बनाया गया है. जिस पर लोग घूमते हुए इन गुलाबों की महक और इनकी सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं.
एलजी और सांसद ने किया उद्घाटन
वहीं दूसरे स्थानीय निवासी दाताराम ने बताया कि इस रोज गार्डन का उद्घाटन दिल्ली के एलजी और साउथ का डिस्ट्रिक्ट के सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा किया गया था. गौरतलब है कि डीडीए द्वारा बनवाए गए इस रोज गार्डन ना सिर्फ द्वारका की खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं, बल्कि यहां के लोगों को भी घूमने के लिए एक बेहतर जगह मिल गई है. जहां बच्चे, बड़े और बूढ़े आकर अपना समय बिता सकते हैं.