नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तकरीबन 15 दिन पहले केजरीवाल सरकार ने 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' मुहिम को लॉन्च किया. लेकिन इस मुहिम को लेकर कांग्रेस पार्टी दिल्ली सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस पार्टी इस मुहिम को लगातार नाकाम बता रही है और दिल्ली सरकार को विफल करार दे रही है.
CM केजरीवाल पर कांग्रेस का निशाना, बताया हर मोर्चे पर फेल ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता और पूर्व निगम पार्षद सतीश गुप्ता का कहना है केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर फेल है. केजरीवाल सरकार के कर्मचारी ही केजरीवाल के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीटीसी बस के ड्राइवर रेड लाइट पर बसों को नहीं बंद कर रहे हैं. सीएनजी से भी प्रदूषण फैलता है और सीएनजी से निकला धुआं ज्यादा ऊंचाई तक नहीं जाता. सीएनजी से निकला धुआं एक लिमिट तक ही रहता है. जिससे लगातार प्रदूषण फैलता ही जा रहा है और केजरीवाल सरकार उस पर ध्यान नहीं दे रही है. साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार लगातार कृत्रिम बारिश कराने की बात करती थी लेकिन जमीन पर हकीकत क्या है वह सबके सामने है.
केजरीवाल सीख गए ब्रेनवाश करना
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल सीख गए हैं कि कैसे लोगों का ब्रेनवाश करना है और चुनाव आने पर उनसे वोट किस तरीके से लिया जाए. केजरीवाल सरकार दिल्ली के हित में कोई भी काम नहीं कर रही है.