नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को सूरजपुर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के सभागार में सैनिक बंधुओं से मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तेज प्रताप मिश्र ने बैठक की. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों द्वारा अपने जीवन के अहम पल देश सेवा के लिए समर्पित किए गए हैं, इसीलिए हम लोगों का यह भी दायित्व बनता है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता के साथ किया जाए. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व सैनिक बंधुओं की जो भी समस्याएं प्राप्त हो रही हैं उनका गुणवत्तापूर्वक जल्द निस्तारण किया जाए. उसके बाद संबंधित सैनिक बंधुओं को भी रिपोर्ट से अवगत कराया जाए.
बैठक में पूर्व सैनिकों की तरफ से अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि देश सेवा करने के बाद रिटायर होकर जब अपनी समस्याओं को लेकर हम अधिकारियों के पास जाते हैं तो अधिकारी उन्हें गंभीरता से नहीं लेते जिसके कारण अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
सीडीओ ने बैठक से पूर्व सैनिकों की समस्याओं जैसे भूमि विकास, पुलिस, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, आर्थिक अनुदान, रोजगार संबंधी समस्या व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी जुटाई और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों की आज जो भी समस्या प्राप्त हुई है. उनका निस्तारण शीघ्र और सही तरीके से किया जाए. बैठक में जिला कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल कपिल कत्याल ने कहा कि सैनिक बंधुओं की समस्याओं को लेकर उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. संबंधित विभाग के अधिकारी जल्द ही उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे.
इसे भी पढ़ें: BJP Targeted on Kejriwal: CBI की कैद में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया, बीजेपी ने उठाई इस्तीफे की मांग
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई इस बैठक में एसीपी मुख्यालय नितिन सिंह, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रजनीकांत, जिला सेवायोजन अधिकारी संग प्रिय आनंद एवं अन्य संबंधित अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारी व पूर्व सैनिक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ने नोएडा के थानों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश