ETV Bharat / state

AAP को विपक्षी दलों ने ठुकराया, BJP बोली- 400 सीट जीतकर आएंगे PM मोदी

पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में आप और कांग्रेस के बीच तकरात देखने को मिली है. केजरीवाल ने कहा कि जब तक कांग्रेस का स्टैंड अध्यादेश को लेकर साफ नहीं होता, तब तक विपक्ष की किसी भी बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी. इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने भी अरविंद केजरीवाल का चरित्र पहचान लिया है, इसलिए किसी ने केजरीवाल को महत्व नहीं दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:42 PM IST

बीजेपी सांसद रमेश बिधूरी

नई दिल्ली: बिहार के पटना में हुई विपक्ष की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. शुक्रवार 23 जून को आप की तरफ से केंद्र के अध्यादेश को लेकर एक बयान सामने आया है, जिसमें पार्टी ने कहा है कि जब तक कांग्रेस का स्टैंड अध्यादेश को लेकर साफ नहीं होता, तब तक विपक्ष की किसी भी बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी.

कांग्रेस से मिले झटके के बाद दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आज आम आदमी पार्टी देश के राजनीतिक गलियारे में एक अनचाहे घुसपैठिए की तरह है. गत एक माह से अरविंद केजरीवाल देश भर में घूम-घूम कर केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के अधिकारियों की सेवाओं को लेकर लाये गए अध्यादेश के विरूद्ध अन्य दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे थे. आज पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सहित सभी दलों पर पत्र लिखकर दबाव बनाया था कि वह दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा कर समर्थन की घोषणा करें.

इसे भी पढ़ें: AAP Vs Congress: अध्यादेश पर कांग्रेस ने नहीं बदला स्टैंड, AAP बोली- इसके बिना गठबंधन में शामिल होना मुश्किल

सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पूरे दबाव के बावजूद पटना में कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी सहित 17 दलों की बैठक में दिल्ली अध्यादेश पर ना तो चर्चा हुई ना समर्थन की घोषणा हुई. पटना बैठक के बाद आये 17 दलों में से 16 दलों ने कांग्रेस के साथ संयुक्त पत्रकार सम्मेलन किया. केवल आम आदमी पार्टी उसके बाहर रह गई, जिससे साफ है की विपक्षी गठबंधन में भी उनका कोई महत्व नहीं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि अब दिल्ली एवं देश की जनता की तरह विपक्षी दलों ने भी अरविंद केजरीवाल का चरित्र पहचान लिया है और इसीलिए आज देश के विपक्षी दलों ने भी आम आदमी पार्टी से पल्ला झाड़ लिया, पटना बैठक में किसी ने केजरीवाल को महत्व नहीं दिया. सचदेवा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीतेगी. 400 सीटों के साथ प्रधानमंत्री एक बार फिर नरेंद्र मोदी बनेंगे.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने विपक्ष पर बोला हमलाः बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने विपक्षी दलों की मीटिंग पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह ठग बंधन है. यह लोग कभी एक नहीं होंगे. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीतेगी. 400 सीटों के साथ प्रधानमंत्री एक बार फिर नरेंद्र मोदी बनेंगे, क्योंकि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है.

इसे भी पढ़ें: Patna Opposition Meeting : शिमला में फिर बैठेंगे विपक्षी दल, संयोजक के नाम पर वहीं लगेगी मुहर

बीजेपी सांसद रमेश बिधूरी

नई दिल्ली: बिहार के पटना में हुई विपक्ष की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. शुक्रवार 23 जून को आप की तरफ से केंद्र के अध्यादेश को लेकर एक बयान सामने आया है, जिसमें पार्टी ने कहा है कि जब तक कांग्रेस का स्टैंड अध्यादेश को लेकर साफ नहीं होता, तब तक विपक्ष की किसी भी बैठक में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी.

कांग्रेस से मिले झटके के बाद दिल्ली बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आज आम आदमी पार्टी देश के राजनीतिक गलियारे में एक अनचाहे घुसपैठिए की तरह है. गत एक माह से अरविंद केजरीवाल देश भर में घूम-घूम कर केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के अधिकारियों की सेवाओं को लेकर लाये गए अध्यादेश के विरूद्ध अन्य दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे थे. आज पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस सहित सभी दलों पर पत्र लिखकर दबाव बनाया था कि वह दिल्ली अध्यादेश पर चर्चा कर समर्थन की घोषणा करें.

इसे भी पढ़ें: AAP Vs Congress: अध्यादेश पर कांग्रेस ने नहीं बदला स्टैंड, AAP बोली- इसके बिना गठबंधन में शामिल होना मुश्किल

सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पूरे दबाव के बावजूद पटना में कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी सहित 17 दलों की बैठक में दिल्ली अध्यादेश पर ना तो चर्चा हुई ना समर्थन की घोषणा हुई. पटना बैठक के बाद आये 17 दलों में से 16 दलों ने कांग्रेस के साथ संयुक्त पत्रकार सम्मेलन किया. केवल आम आदमी पार्टी उसके बाहर रह गई, जिससे साफ है की विपक्षी गठबंधन में भी उनका कोई महत्व नहीं. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि अब दिल्ली एवं देश की जनता की तरह विपक्षी दलों ने भी अरविंद केजरीवाल का चरित्र पहचान लिया है और इसीलिए आज देश के विपक्षी दलों ने भी आम आदमी पार्टी से पल्ला झाड़ लिया, पटना बैठक में किसी ने केजरीवाल को महत्व नहीं दिया. सचदेवा ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीतेगी. 400 सीटों के साथ प्रधानमंत्री एक बार फिर नरेंद्र मोदी बनेंगे.

सांसद रमेश बिधूड़ी ने विपक्ष पर बोला हमलाः बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने विपक्षी दलों की मीटिंग पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह ठग बंधन है. यह लोग कभी एक नहीं होंगे. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीतेगी. 400 सीटों के साथ प्रधानमंत्री एक बार फिर नरेंद्र मोदी बनेंगे, क्योंकि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है.

इसे भी पढ़ें: Patna Opposition Meeting : शिमला में फिर बैठेंगे विपक्षी दल, संयोजक के नाम पर वहीं लगेगी मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.