नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय गरीब सहयोग समिति की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे. शिविर में योग शिक्षक आशुतोष आर्या ने लोगों को योग की विभिन्न क्रियाओं की जानकारी दी.
साथ ही बताया की रोज योग करने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है. इससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. भारतीय गरीब सहयोग समिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव की अध्यक्षता में लोगों में मास्क और पम्पलेट भी बांटे गए. साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. सभी को मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने की अपील की गई.
रोज योग करने की ली शपथ
प्रमोद यादव ने बताया की शिविर में उपस्थित लोगों ने रोज योग करने की शपथ ली. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था. इस दौरान जुल्फिकार अंसारी, स्वामीनाथ रॉय, मुरारी कुमार सिंह, मुकेश सिंह, मुकेश भारती, सत्यवीर सिंह, सुशांत पाठक, गोपाल प्रशाद, आकाश प्रशाद, संदीप सिंह, मुदित यादव, बीपी यादव आदि उपस्थित रहे.