नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : प्रदेश व जिले के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर लखनऊ में महापंचायत कर राजभवन का घेराव करेगा. इसे लेकर कई दिनों से क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया और शुक्रवार की शाम को सैकड़ों किसान बसों में सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हो गए. किसानों का कहना है कि जिले किसानों की समस्याओं का प्राधिकरण व प्रशासनिक अधिकारी निस्तारण नहीं कर रहे हैं, जिसे लेकर लखनऊ के लिए कूच किया जा रहा है और वहां पर राजभवन का घेराव किया जाएगा.
हजारों किसान जा रहे लखनऊ : भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने शुक्रवार देर शाम बताया कि प्रदेश व जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राजभवन का घेराव करेगा. उसी को लेकर किसान यहां से बसों व अन्य गाड़ियों में सवार होकर किसान लखनऊ के लिए कूच कर रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान है जो यहां से इकट्ठा होकर जा रहे हैं और लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेट के नेतृत्व में महापंचायत कर राजभवन की तरफ कूच करेंगे.
ये भी पढ़ें :- कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर से बदतमीजी का आरोप, देखें वीडियो
राकेश टिकैत के नेतृत्व में होगी महापंचायत : पवन खटाना ने बताया कि प्रदेश के किसानों की समस्याओं का सरकार के अधिकारी निस्तारण नहीं कर रहे हैं. किसान अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हैं. जिसे लेकर भारतीय किसान यूनियन लखनऊ में शनिवार को महापंचायत करेगा. जिसके लिए भारी संख्या में गौतमबुद्ध नगर से किसान यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल से बसों में और अन्य गाड़ियों में सवार होकर लखनऊ के लिए कूच कर रहे हैं. लखनऊ में जाकर भारतीय किसान यूनियन टिकट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में महापंचायत करेंगे और उसके बाद राजभवन का घेराव करने के लिए कूच करेंगे.
सभी जिलों के किसान महापंचायत में होंगे शामिल : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर लखनऊ में बड़ी महापंचायत हो रही है. किसानों की बिजली की समस्या, मुआवजे की समस्या और भूमि अधिग्रहण से संबंधित कई बड़े मुद्दों को लेकर यह महापंचायत लखनऊ में आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है, जिसे लेकर किसानों में सरकार के प्रति रोष है. किसानों की इन्हीं समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत यह महापंचायत कर रही है.
ये भी पढ़ें :-तुस्याना भूमि घोटाला: कोर्ट ने की कैलाश भाटी की जमानत याचिका खारिज