नई दिल्ली: दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अधीन आने वाले स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में क्लास नौवीं के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पढ़ने के लिए 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
वहीं छात्र संबंधित स्कूल से फॉर्म लेकर जमा कर सकते हैं या शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर संबंधित स्कूल में जमा कर सकते हैं. बता दें कि छात्र को एडमिशन दाखिला परीक्षा के आधार पर मिलेगा जो कि 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 बजकर 20 मिनट तक आयोजित की जाएगी. ज्ञात हो कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आवेदन करने के लिए छात्र को दिल्ली का निवासी होना अनिवार्य है.
बता दें कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस कालकाजी, खिचड़ीपुर, रोहिणी, द्वारका और मदनपुर खादर में इच्छुक छात्र 9वीं क्लास में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक छात्र को संबंधित स्कूल में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. वहीं 16 तारीख को एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसका परिणाम 24 अप्रैल को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा.
छात्र अपना परिणाम संबंधित स्कूल में जाकर देख सकते हैं. वहीं यदि जरूरत पड़ी तो 24 अप्रैल को सुबह 9 बजे लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. बता दें कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पूरी तरह से अंग्रेजी माध्यम का स्कूल है. इस स्कूल में 9वीं क्लास के दो सेक्शन बनाए गए हैं जिसके लिए 80 सीटें निर्धारित की गई हैं.