नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत थाने की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 160 अवैध शराब के कार्टून के साथ एक बोलेरो पिकअप को जब्त किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंकित के रूप में की गई है. वह दिल्ली के पंजाबी बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है.
दिल्ली में लूट, स्नैचिंग, चोरी की घटनाओं के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र मे पिकेट बनाकर गस्त बढ़ा दी गई है. इसी दौरान आनंद पर्वत थाने के पुलिसकर्मी नितेश और आरिफ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. उन्होंने रेड लाइट पर एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप को रोका, जो पंजाबी बाग की तरफ से आ रही थी और करोल बाग की तरफ जा रही थी. जांच करने के बाद वाहन में अवैध रुप से हरियाणा में निर्मत 160 कार्टन मिले.
ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनंत पर्वत थाने के एसआई उस्मान को मौके पर बुलाया और कानूनी कार्रवाई के बाद वाहन को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.