नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान चोरी और झपटमारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. वहीं एक बाइक को सीज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धरमवीर और नौशाद उर्फ सदाम के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम पिकेट ड्यूटी पर 25 अगस्त को तैनात थी. तभी रात तकरीबन 9 बजे एक महिला का मोबाइल स्नैच कर बाइक सवार दो लड़के भागने लगे, तभी उसने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद पेट्रोलिंग स्टाफ ने बाइक चालक को पकड़ा. वहीं बाइक सवार अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मवीर के रूप में हुई है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. साथ ही पुलिस ने नौशाद उर्फ सद्दाम को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.
गिरफ्तार आरोपी नौशाद उर्फ सद्दाम पर पहले से 4 मामले दर्ज हैं. वहीं धर्मवीर पर पहले से कोई मामला नहीं पाया गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.