नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने मौजपुर इलाके में पदयात्रा की और उन्हें लोगों का समर्थन भी मिला. अब्दुल रहमान ने मौजपुर वार्ड से निगम पार्षद रेशमा नदीम के कार्यालय से पदयात्रा शुरू की. ये पदयात्रा निगम पार्षद कार्यालय से शुरू होकर अंबेडकर बस्ती के विभिन्न इलाकों तक निकाली गई.
'काम के आधार पर दिल्ली वाले वोट करेंगे'
आप पार्टी के नेता नदीम अहमद ने कहा कि जनता पहचान चुकी है कि इस बार सिर्फ काम के आधार पर दिल्ली वाले वोट करेंगे और दिल्ली में फिर बहुमत से केजरीवाल की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को बांटने का काम कर रही है. एक तरफ देश भर में सीएए और एनआरसी को लेकर लोग सड़कों पर उतरे है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार इस कानून का समर्थन कर रही है, जोकि देश के संविधान के खिलाफ है.
'देश को बांटने के नहीं विकास के नाम पर होगा चुनाव'
अब्दुल रहमान ने साफ कहा कि दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि कौन कैसे देश को बांटने में लगा हुआ है. दिल्ली की जनता इस बार आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए काम को वोट करेगी. सच्चाई ये है कि केजरीवाल ने जो काम दिल्ली की जनता के लिए किए हैं वे कोई दूसरा नहीं कर सकता.