नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के 241 रोडवेज कर्मचारी करीब एक साल से फ्री की सैलरी ले रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने अब इन्हें दूसरे डिपो पर काम के लिए भेज दिया है. दरअसल इन कर्मचारियों की भर्ती साल 2018 में हुई थी. लेकिन अब तक इन्हें कोई सटीक काम नहीं दिया गया था.
सरकार ने आदेश किए जारी
वहीं सरकार इन चालकों को दूसरे जिले में डेपुटेशन पर भेजकर काम लेने के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकारी आदेश के बाद इन चालकों को अलग-अलग जिले में भेज दिया गया है.
यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
वहीं बस अड्डा इंचार्ज नेपाल सिंह ने बताया कि बस चालकों को दूसरे डिपो में भेज जाने के बाद भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि ये वो बस चालक हैं जो यहां पर फालतू थे अन्य काम देख रहे थे. लेकिन उन्हें अलग-अलग जिलों में भेज कर सरकार दूसरे डिपो में बस चलाने का काम कराएगी.
डिपो में नहीं है बस चालकों की कमी
हालांकि फरीदाबाद डिपो में अभी भी चालकों की कोई कमी नहीं है.करीब 310 बस मेन डिपो में और 75 चालू बसें सिटी सर्विस में हैं.