नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. इसी बीच सरकार की ओर से कुछ रियायतें भी दी गई हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय में फुटपाथ पर बैठकर लकड़ी का बना समान बेचने वाले लोगों को कामकाज ठप होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
परिवार का गुजर-बसर करने में हो रही है दिक्कत
लाडो सराय में फुटपाथ पर रहकर लकड़ी का सामान बेचने वाले लोगों से जब बात की तो उसमें से एक रेहड़ी-पटरी वाले ने बताया कि उसने कर्जा लेकर दुकान खोली थी लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद से कामकाज ठप होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि बड़ी मुश्किलों से वो अपना और अपने परिवार के गुजर-बसर कर रहे हैं.