नई दिल्ली: छतरपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला धार्मिक स्थल से सामान हटा रही है. यह धार्मिक स्थल मेट्रो स्टेशन के पास बना हुआ है.
हाल ही में सोशल मीडया में बड़ी तेजी से एक VIDEO VIRAL हो रहा है. जो दक्षिणी दिल्ली के Chhatarpur का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला मेट्रो के ठीक पास बने धार्मिक स्थल से सामान हटा रही है. महिला कहती सुनाई दे रही है कि फरवरी तक यहां कुछ नहीं था और अचानक यहां धार्मिक स्थल बना दिया गया.
इसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि महिला कैसे स्थल पर रखा सामान हटा रही है और दूसरे लोगों को भी अपील कर रही है. इसके बाद कई लोग उसका सहयोग करने लगे. इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर Social Media पर अपलोड कर दिया है, जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-Viral Video पानी में भीग अस्पताल ही हो जाए बीमार तो मरीज कहां कराएं इलाज
ये भी पढ़ें-इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद पुलिस हिरासत में परिवार, देखें हंगामे का वीडियो