ETV Bharat / state

Water Crisis in Delhi: गर्मी बढ़ने के साथ पानी की किल्लत शुरू, स्थानीय लोगों में नाराजगी - गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत

दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत हो गई है. इसके लिए लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोस रहे हैं. लोगों का कहना है कि सिर्फ बातें बड़ी-बड़ी लेकिन जमीन पर हकीकत कोसों दूर है. इस गर्मी में पानी की परेशानी कोई नई कहानी नहीं है, बल्कि पिछले कई सालों से गर्मी के शुरू होते ही पानी की परेशानी शुरू हो जाती है.

delhi news
दिल्ली में पानी की समस्या
author img

By

Published : May 17, 2023, 3:37 PM IST

दिल्ली में पानी की समस्या

नई दिल्ली : देश भर में गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र स्थित संगम विहार जिसको एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी कहा जाता है. कई दशक बीत जाने के बाद भी यहां पानी की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है. कई सरकार बदल जाने के बाद भी लोगों को पानी के लिए दो चार होना पड़ता है. संगम विहार के सेकंड ब्लॉक की महिलाएं बताती है कि हमारे ब्लॉक में दो-दो महीने तक पानी नहीं आता है. हमें प्राइवेट टैंकरों से ही गुजारा करना पड़ता है. हमने दिल्ली सरकार को इसलिए चुना था, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था हर घर नल से पानी मिलेगा, लेकिन नल तो दूर यहां पर दो-दो महीने तक पानी नहीं आता है.

कुछ ऐसी ही समस्या संगम विहार के जी ब्लॉक में भी देखने को मिली, जहां पर महिलाओं ने बताया कि हमारे यहां पानी की काफी ज्यादा किल्लत है. 15 से 20 दिन में एक बार पानी आता है, वह भी सीमित समय के लिए. बिल्कुल भी गुजारा नहीं हो पाता है. इसलिए हम प्राइवेट टैंकरों का सहारा लेते हैं. क्योंकि गुजर-बसर बिना पानी के नहीं हो सकता है. लोगों के घरों के आगे पानी का टैंक लगा हुआ है लेकिन उसमे पानी नहीं है.

दिल्ली में केजरीवाल सरकार तीसरी बार सत्ता में है. पहली बार से लेकर अब तक बिजली और पानी के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ी और लगातार जीतती आई है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली हाफ और पानी साफ यानी बीस हजार लीटर पानी हर घर को फ्री देने का वादा करती आई है. साथ ही हर घर 24 घंटे पानी देने की बात करती है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों मे लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं. टैंकर माफिया चांदी काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Dirty water supply: किराड़ी में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान, जनप्रतिनिधि और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली में पानी की समस्या

नई दिल्ली : देश भर में गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. दक्षिणी दिल्ली के देवली विधानसभा क्षेत्र स्थित संगम विहार जिसको एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी कहा जाता है. कई दशक बीत जाने के बाद भी यहां पानी की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है. कई सरकार बदल जाने के बाद भी लोगों को पानी के लिए दो चार होना पड़ता है. संगम विहार के सेकंड ब्लॉक की महिलाएं बताती है कि हमारे ब्लॉक में दो-दो महीने तक पानी नहीं आता है. हमें प्राइवेट टैंकरों से ही गुजारा करना पड़ता है. हमने दिल्ली सरकार को इसलिए चुना था, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था हर घर नल से पानी मिलेगा, लेकिन नल तो दूर यहां पर दो-दो महीने तक पानी नहीं आता है.

कुछ ऐसी ही समस्या संगम विहार के जी ब्लॉक में भी देखने को मिली, जहां पर महिलाओं ने बताया कि हमारे यहां पानी की काफी ज्यादा किल्लत है. 15 से 20 दिन में एक बार पानी आता है, वह भी सीमित समय के लिए. बिल्कुल भी गुजारा नहीं हो पाता है. इसलिए हम प्राइवेट टैंकरों का सहारा लेते हैं. क्योंकि गुजर-बसर बिना पानी के नहीं हो सकता है. लोगों के घरों के आगे पानी का टैंक लगा हुआ है लेकिन उसमे पानी नहीं है.

दिल्ली में केजरीवाल सरकार तीसरी बार सत्ता में है. पहली बार से लेकर अब तक बिजली और पानी के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ी और लगातार जीतती आई है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली हाफ और पानी साफ यानी बीस हजार लीटर पानी हर घर को फ्री देने का वादा करती आई है. साथ ही हर घर 24 घंटे पानी देने की बात करती है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. आज भी दिल्ली के कई इलाकों मे लोग बून्द बून्द पानी के लिए तरस रहे हैं. टैंकर माफिया चांदी काट रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Dirty water supply: किराड़ी में गंदे पानी की समस्या से लोग परेशान, जनप्रतिनिधि और प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.