नई दिल्ली: राजधानी वासियों को दिनभर उमस भरी गर्मी से शाम को हुई बारिश से राहत मिली. झमाझम बारिश कई इलाकों में राहत जरूर लेकर आई, लेकिन इसके साथ ही जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. दक्षिणी दिल्ली स्थित लाल कुआं गांव की मुख्य सड़क पर भी बारिश के बाद जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हुई.
लाल कुआं की मुख्य सड़क पर जलभराव
लाल कुआं जाने के लिए मुख्य सड़क जो महरौली-बदरपुर रोड से जोड़ती है. वहां जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, जिसमें बारिश के बाद पानी भर गया. जिसके बाद ना केवल पैदल चलने वाले लोगों को बल्कि वाहनों को भी आने-जाने में काफी परेशानी देखने को मिली है.
लोगों का कहना है कि हर बार थोड़ी-सी बारिश के बाद इस सड़क पर जलभराव की स्थिति खड़ी हो जाती है. जिसको लेकर कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती. ना तो इस पानी की निकासी के लिए कोई जगह है और ना ही सड़क के किनारे जमा कूड़ा उठाने के लिए निगम की गाड़ी आती है. जिसके कारण सड़क पर गंदगी का अंबार और कीचड़ हो जाता है.
सड़क पर पानी भरने के बाद से यात्रियों को हुई परेशानी
लाल कुआं से संगम विहार जाने के लिए बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही एक महिला ने कहा की हर बार बारिश के बाद बस या ऑटो लेने में काफी परेशानी हो जाती है. क्योंकि पानी भर जाने के कारण बस या ऑटो यहां नहीं रुकता. जिसके लिए घंटों खड़े रहना पड़ता है. यहां तक कि पानी भर जाने के कारण लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है. कई बार इस जलभराव में वाहन भी गिर जाते हैं.