नई दिल्ली: पितृ अमावस्या पर दिल्ली में लोग अपने पितरों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनका श्राद्ध कर्म कर रहे हैं. इस अवसर पर विवेक विहार में आरडब्लयूए ने कॉलोनी के सभी दिवंगतों और कोरोना मृतकों के लिए हवन का आयोजन कराया. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
कॉलोनी के सभी दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
पितृ अमावस्या पर अपने पितरों को श्रद्धांजलि देने का रिवाज है, तो वहीं देश में वसुधैव कुटुंबकम् को भी माना जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए विवेक विहार आरडब्लयूए ने कॉलोनी के सभी दिवंगत लोगों के लिए हवन का आयोजन किया. इसके साथ ही कोरोना की वजह से दुनिया को अलविदा कहने वालों के लिए भी दो मिनट का मौन रखा गया. इसमें कॉलोनी के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
दलगत राजनीति छोड़ शामिल हुए नेता
इस कार्यक्रम में विवेक रत्न से सम्मानित बुजुर्गों के नाम वाली पट्टिका पर पुष्प चढ़ाए गए. खास बात ये रही कि इसमें राजनीति से ऊपर उठकर आम आदमी पार्टी से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और भाजपा से स्थानीय पार्षद संजय गोयल भी शामिल हुए.