नई दिल्लीः कोरोना काल में मरीजों के इलाज करने के दौरान देश भर में कई डॉक्टरों ने अपनी जान गंवा दी. इन कोरोना शहीदों को उचित सम्मान देने के लिए वर्चुअल ग्लोबल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इस मैराथन के माध्यम से वर्ल्ड मेडिकल एसोसिएशन ने देशभर के लोगों से कोरोना शहीद परिवारों की आर्थिक मदद के लिए दान करने की भी अपील की है. लोगों के दान किए हुए पैसों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के हेड क्वार्टर में जमा कराया जाएगा और फिर वहां से उन डॉक्टरों की परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना काल में कोरोना के मरीजों का इलाज करने के दौरान कोरोना वायरस का शिकार होकर अपनी जान से हाथ धो बैठे थे.
मैराथन को 'लाइफसेवर्स मैराथन' का नाम दिया गया
दरअसल लाइफसेवर रन एक फंडरेजर मैराथन है, जिसके माध्यम से कोरोना वायरस के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए फंड जुटाना है. लाइफ सेवर्स ग्लोवल वर्चुअल रन की कोऑर्डिनेटर डॉ. अर्चना पाटिल ने बताया कि 7 फरवरी 2021 को लाइफ सेवर रन का आयोजन किया जा रहा है. यह एक वर्चुअल मैराथन रन है. जिसके माध्यम से कोरोना शहिदों को हम सम्मान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से जूझते हुए सैकड़ों डॉक्टरों की जान चली गई. इस मैराथन के माध्यम से फंड रेज किया जाएग, जिसका इस्तेमाल कोरोना शहीद के परिवारों की मदद के लिए किया जाएगा.
ऑनलाइन पेमेंट मोड से कोई भी मदद कर सकता है
डॉ. अर्चना ने बताया कि इस वर्चुअल मैराथन रन में कोई कैसे भाग ले सकता है? वर्चुअल का मतलब यह है कि आप जहां भी हैं वहीं से इस मैराथन में भाग ले सकते हैं और ग्लोबल का मतलब यह हुआ कि दुनिया के किसी भी हिस्से से आप इस ग्लोबल वर्चुअल मैराथन का हिस्सा बन सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट की विभिन्न माध्यमों से कोई भी इस नोबल कॉज के लिए अपना योगदान दे सकते हैं. आप ट्रेडमिल पर भी दौड़ सकते हैं. जॉगर पार्क में जाकर भी इस रन का हिस्सा बन सकते हैं. आप कहीं से भी इस दौर में हिस्सा ले सकते हैं.
13 देश और भारत के 22 राज्यों के लोग कर रहे हैं हिस्सेदारी
दौड़ के समय इस बात का ध्यान रखें कि अपने मोबाइल एप को स्विच ऑफ रखें. रन समाप्त होने के बाद इसका रिकॉर्ड स्क्रीनशॉट लेकर वेबसाइट पर भेज दें, ताकि आपको सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएसन दिया जा सके. रिकॉर्ड वेरीफिकेशन के बाद 24 घंटे के भीतर आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा. दुनिया भर के 13 देशों के अलावा भारत के 22 राज्यों के लोगों ने इस अनोखे मैराथन रन में भागीदारी ली है.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना शहीद डॉ. जोगिंदर के पिता की डॉक्टर्स एसोसिएशन ने की आर्थिक मदद