नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली सब्जी मंडी लॉकडाउन के समय से ही बस टर्मिनल में शिफ्ट थी, लेकिन प्रशासन ने बस टर्मिनल दोबारा शुरू करते हुए सब्जी मंडी अपने स्थायी जगह पर खोलने की अनुमति दे दी है. लेकिन अभी मंडी में सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं को जगह न मिलने पर उन्होनें प्रशासन गुहार लगाई है और जल्द से जल्द जगह देने की मांग की है.
सब्जी विक्रेता परेशान
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जी मंडी खुलने के बाद उन्हें यहां जगह नहीं मिली और न ही उन्हें कहीं ओर कोई जगह नहीं दी गई है. यहां पर भी मंडी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में वह अब सब्जी कहां बेचेंगे, जिसको लेकर उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
प्रशासन से लगाई गुहार
सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें जल्द जल्द कहीं जगह दी जाए, जिससे वह अपना रोजगार दोबारा से शुरू कर पाएं. जगह न मिलने से उनका रोजगार खत्म हो जाएगा और गुजर-बसर करने में काफी समस्या होगी. ऐसे में वह दर-बदर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.