नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब तस्करी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 844 क्वॉर्टर अवैध शराब और अपराध में इस्तेमाल दो स्कूटी को बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंबेडकर नगर निवासी आकाश और संगम विहार निवासी बॉबी के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों पर पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि साउथ दिल्ली क्षेत्र में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को यह काम सौंपा गया था. टीम लगातार कार्य कर रही थी और स्थानीय गुप्त मुखबिर के अनुसार भी जानकारी हासिल की जा रही थी. जमानत पर पैरोल पर छूटे अपराधियों पर भी नजर रखने को कहा गया था. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति गली नंबर 42 डीडीए फ्लैट्स मदनगीर के पास शराब की आपूर्ति करने के लिए आएगा. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी राजेश कुमार ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आनंद झा के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठन किया. टीम ने जाल बिछाया और डीडीए फ्लैट्स मदनगीर के पास एक व्यक्ति को स्कूटी पर दबोच लिया. बाद में उसकी पहचान आकाश के रूप में हुई. उसके पास एक प्लास्टिक की थैली थी, जिसकी जांच करने पर उसमें से 444 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी को जप्त कर उसके खिलाफ अंबेडकर नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एम्प्लॉयर के पैसे हड़पने के लिए गढ़ी 10 लाख रुपये लूट की कहानी
इसके अलावा दूसरी गुप्त सूचना पर पुलिस ने संगम विहार एल्बम चांद मस्जिद के पास जाल बिछाया और एक स्कूटी पर बैग ले जाने वाले व्यक्ति को देखा. उसकी जांच करने पर उसके पास से 400 कार्टन शराब बरामद हुई. पूछताछ में उसकी पहचान बॉबी के रूप में हुई. उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप