नई दिल्ली: सीआरपार्क इलाके में एक पीड़ित का पर्स चोरी कर नकदी और उनके एटीएम बैंक कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल अवैध लेन देन करने के मामले में पुलिस क्यूआरटी वैन पर तैनात एक ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार क्यूआरटी ड्राइवर की पहचान पालम कालोनी के रहने वाले 40 वर्षीय साहिल के तौर पर हुई है, जबकि उसके साथी की पहचान नोएडा के सेक्टर 15 के रहने वाले अभिषेक उर्फ मोंटी के रूम में हुई है.
साउथ दिल्ली की DCP बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि सीआर पार्क में शिकायतकर्ता के एक वॉलेट (नकदी और बैंक कार्ड से युक्त) की चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज हुई थी. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. अपराध की गंभीरता को भांपते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई आशु रानी, कांस्टेबल हिमांशु और गौरव को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ें- मूवर्स एंड पैकर्स से सामान भेजने पर बरतें सावधानी ! क्राइम ब्रांच ने फर्जी कंपनी का किया भंडाफोड़
जांच में पता चला कि चोरी हुए कार्ड से अवैध लेनदेन किए गए हैं. कार्ड से लेन देन का सारा डिटेल पता किया गया. चोरी हुए कार्ड के माध्यम से किए गए लेनदेन के आधार पर तकनीकी निगरानी की मदद से अभिषेक उर्फ मोंटी और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि साहिल वह नई दिल्ली जिला में पुलिस के क्यूआरटी पर निजी ड्राइवर है. साहिल ने ही शिकायतकर्ता का पर्स चोरी किया था और अपने साथी के साथ कार्ड से अवैध लेन देन की थी.