नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पुलिस ने सुरक्षा के हाईटेक इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम आने वाले लोगों पर निगरानी के लिए एक स्पेशल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम स्थापित की है. दिल्ली पुलिस सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष में भी पैनी नजर रख रही है.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एसएचओ शिवदत्त जेमिनी, एसआई सत्यवीर, हेड कॉन्स्टेबल महिंदर अजय प्रताप कॉन्स्टेबल हरिओम, दीपक और रवि की टीम पुरानी दिल्ली स्टेशन पर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी. साथ ही गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए पुरानी दिल्ली के एसएचओ ने स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों को समझाया कि किसी खतरे से निपटने के लिए हर एक आदमी की जिम्मेदारी बनती है. किसी प्रकार की खतरे या किसी व्यक्ति पर शक हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
कुलियों के साथ बातचीत करते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि अगर उन्हें किसी भी व्यक्ति पर शक हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें : रेलवे ने प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच के लिए बनाई समिति
दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा है कि गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 27,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. पिछले 15 दिनों से शहर के कुछ हिस्सों में अलग-अलग एक्जिट प्वाइंट्स पर पर वाहनों की जांच की जा रही है. ताकि अगर कोई अप्रीय घटना होती है तो हम आसानी से उसकी जांच और सत्यापन कर सकें.