नई दिल्ली: सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने तीन झटपमारों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 25 अप्रैल को थाना सीआर पार्क में स्नैचिंग की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. तत्काल पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता निवासी भूमिहिन कैंप, गोविंदपुरी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर पीछे से तीन लड़के आए और एनआरआई के सामने उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई.
इस दौरान टीम ने क्राइम पैटर्न का अध्ययन किया और स्ट्रीट क्राइम में शामिल सक्रिय अपराधियों के बारे में गुप्त जानकारी हासिल की. छीने गए मोबाइल फोन को सर्विलांस पर रखा गया, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला. इसके अलावा टीम ने आरोपी व्यक्तियों के अपनाए गए प्रवेश और भागने के मार्ग की पहचान की और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज हासिल किए गए और उनका गहन विश्लेषण किया गया. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के दौरान 3 आरोपी व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल पर देखा गया. इसलिए आरोपी व्यक्तियों की तस्वीरें और मोटरसाइकिल की पंजीकरण संख्या तकनीकी माध्यम से विकसित की गई और उनकी पहचान के लिए पुलिस नेट के माध्यम से प्रसारित की गई.
पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की निकली. टीम ने मामले के सभी उपलब्ध पहलुओं पर काम किया. टीम के प्रयास रंग लाए, जब स्नैचिंग में शामिल आरोपियों की तिकड़ी की पहचान विक्की कुमार, मोसिन खान उर्फ बटलर और मनीष उर्फ अतुल के रूप में हुई. सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के जरिए उनकी लोकेशन को ट्रेस किया गया. कई बार छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे दक्षिणी दिल्ली के इलाके में पिछले छह महीने से झपटमारी में शामिल थे. इसी उद्देश्य से इन्होंने उक्त बरामद चोरी की मोटरसाइकिल का प्रयोग किया और आसपास के क्षेत्रों में झपटमारी को अंजाम दिया था. इनकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने 7 मामलों को भी सुलझा लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराएगी जांच शुरू कर दी है.
नोएडा पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
नोएडा के थाना सेक्टर-63 पुलिस ने सेक्टर- 63 के बी ब्लॉक में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है, जहां से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, डायरी तथा अन्य दस्तावेज बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग फर्जी तरीके से लोन दिलवाने और गैस एजेंसी दिलवाने के नाम पर लोगों को अपने झांसे में लेकर उनसे करोड़ों की ठगी करते हैं.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: आठ साल बाद हुआ इंसाफ, जानलेवा हमला कर लूट करने के दोषी को साढ़े सात साल की सजा