नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस टीम ने डकैती के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने एक पिस्टल. दो जिंदा कारतूस, दो सोने की चेन सहित अन्य आभूषण बरामद किए हैं.
मैदान गढ़ी थाने में महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी
एक महिला ने मैदान गढ़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि तीन व्यक्ति जबरन उसके घर में ताला तोड़कर घुस गए. बंदूक की नोंक पर धमका कर उसके आभूषण और नगदी लूटकर बाहर से घर का ताला लगाकर फरार हो गए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
एसीपी रणवीर सिंह ने जांच के लिए मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ जतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई उमेश यादव पुलिस चौकी संजय कॉलोनी एएसआई किशोर सिंह एएसआई रामनिवास हेड कांस्टेबल पंकज कॉन्स्टेबल कमल प्रकाश कॉन्स्टेबल नरेंद्र और सोमबीर और कॉन्स्टेबल पवन को शामिल किया.
आरोपी के पास से पिस्तौल और सोने की चेन बरामद
टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चार लड़के जंगल की तरफ से आए थे. घटना के बाद सभी जंगल की ओर भाग गए. जांच करने के बाद संदिग्ध आल्टो कार की पहचान की. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी दीपक की पहचान की और उसको एक पिस्तौल और सोने की चेन के साथ उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें:-कालीकट कस्टम ने जब्त किया 24 कैरेट का 1 किलो सोना
आरोपी की निशानदेही पर उनके सहयोगी जीतेंद्र और राजेंद्र को डेरा गांव से पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है.