नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. राजधानी दिल्ली के मेहरौली बदरपुर रोड पर 28 मई की रात एक चोर सुप्रीम फर्नीचर वर्क के ताले को तोड़कर दुकान के अंदर कई लाख की चोरी को अंजाम देकर बड़े ही शातिराना तरीके से वापस चलते बने. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि चोर पहले सफेद कपड़ों में लगभग सुबह 5 बजे दुकान में ताला तोड़ता है और अंदर की तरफ चला जाता है. उसके कुछ ही मिनटों बाद चोर बाहर नजर आता है, लेकिन इस बार कुछ अलग देखने को मिलता है. चोर के कपड़े चेंज हो जाते हैं और वह एक पोटली में समान बांधता नजर आता है. वहां से बड़े आराम से टहलते हुए निकल जाता है. उसके बाद एक बार फिर चोर दुकान के पास आता है और फिर से दुकान में घुस जाता है.
इस बार चोर अपने साथ एक सफेद कलर का बोरी लेकर आता है और अंदर जाने के बाद कुछ ही मिनटों में वह अपने बोरे में भरकर लाखों की मशीन को चोरी कर टहलते हुए निकल जाता है. ऐसा प्रतीत होता है कि चोर के और साथी हैं जो टेम्पो या और कोई गाड़ी सड़क पर खड़ी किये हुए है, जिसमें चोर शो रूम से समान लें जाकर गाड़ी में रख रहा है. शोरूम के मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Brutal murder in Delhi: साहिल को लेकर शाहबाद डेयरी में पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया, चाकू पर असमंजस बरकरार
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, लेकिन बड़ी बात है कि राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं. लेकिन इस तरह की घटनाएं और सीसीटीवी फुटेज दिल्ली पुलिस पर सवालिया निशान करती हैं. आए दिन साउथ दिल्ली इलाके में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही है.
इसे भी पढ़ें: हरी नगर में दिनदहाड़े हो रही चोरियां, सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी नहीं पकड़ पा रही पुलिस