ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने धोखाधड़ी कर अपने अफसरों से MCD का बजट पास करवा दिया: सौरभ भारद्वाज

शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश से विधायक और आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर एक बार फिर से हमला बोला है. सौरभ ने कहा कि दिल्ली की जनता 15 साल से एमसीडी में सत्ता परिवर्तन का इंतजार कर रही थी. भाजपा एमसीडी के चुनाव को टलवाने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. पिछले साल चुनाव 6 महीने के लिए टाले गए लेकिन जब चुनाव हुआ तो आम जनता ने दिल्ली में एमसीडी की सत्ता ईमानदार केजरीवाल की सरकार को दी. लेकिन भाजपा अब तक अपनी हार पचा नहीं पा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 4:17 PM IST

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव हुए करीब दो माह हो चुके हैं लेकिन अब तक दिल्ली को नया मेयर नहीं मिला है. दो बार सदन में हुए हंगामा के चलते मेयर चुनाव को टालना पड़ा. अब सबकी उम्मीदें 6 फरवरी पर टिकी हैं. उस दिन मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमिटी के सदस्यों के लिए चुनाव होना है. एमसीडी में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा है वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.

पिछले दो माह से मेयर बनाने को लेकर आप और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश से विधायक और आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर एक बार फिर से हमला बोला है. सौरभ ने कहा कि दिल्ली की जनता 15 साल से एमसीडी में सत्ता परिवर्तन का इंतजार कर रही थी. भाजपा एमसीडी के चुनाव को टलवाने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. पिछले साल चुनाव 6 महीने के लिए टाले गए लेकिन जब चुनाव हुआ तो आम जनता ने दिल्ली में एमसीडी की सत्ता ईमानदार केजरीवाल की सरकार को दी. लेकिन भाजपा अब तक अपनी हार पचा नहीं पा रही है.


चोरी छिपे एमसीडी का बजट पेश कर दिया
सौरभ ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर अधिकारियों ने चोरी छिपे बजट पेश कर दिया. भाजपा ने दिल्ली की जनता की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है. अगर यही सब कार्य करेंगे तो चुनाव किस लिए. यानी हम मैनिफेस्टो बनाएंगे और बजट ये पेश करेंगे. फिर इन अधिकारियों को चुनाव ही क्यों नहीं लड़ा लेते.

सौरभ ने कहा कि ये चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं. अब इनके बाबू बजट भी बनाएंगे और पेश भी करेंगे हमारा क्या काम है. हम अब इनके बजट के अनुसार काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारे खिलाफ एक प्रयोग किया जा रहा है, जैसे पहले सीबीआई और एलजी का प्रयोग किया गया. उन्होंने कहा कि इनकी पूरी प्लानिंग थी की एमसीडी में आप की सरकार ही मत बनने दो.

इसे भी पढ़ें: Delhi Kajhawala Case में विसरा रिपोर्ट आई सामने, एक्सीडेंट के वक्त नशे में थी अंजलि

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव हुए करीब दो माह हो चुके हैं लेकिन अब तक दिल्ली को नया मेयर नहीं मिला है. दो बार सदन में हुए हंगामा के चलते मेयर चुनाव को टालना पड़ा. अब सबकी उम्मीदें 6 फरवरी पर टिकी हैं. उस दिन मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमिटी के सदस्यों के लिए चुनाव होना है. एमसीडी में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा है वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर है.

पिछले दो माह से मेयर बनाने को लेकर आप और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच शुक्रवार को ग्रेटर कैलाश से विधायक और आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर एक बार फिर से हमला बोला है. सौरभ ने कहा कि दिल्ली की जनता 15 साल से एमसीडी में सत्ता परिवर्तन का इंतजार कर रही थी. भाजपा एमसीडी के चुनाव को टलवाने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. पिछले साल चुनाव 6 महीने के लिए टाले गए लेकिन जब चुनाव हुआ तो आम जनता ने दिल्ली में एमसीडी की सत्ता ईमानदार केजरीवाल की सरकार को दी. लेकिन भाजपा अब तक अपनी हार पचा नहीं पा रही है.


चोरी छिपे एमसीडी का बजट पेश कर दिया
सौरभ ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर अधिकारियों ने चोरी छिपे बजट पेश कर दिया. भाजपा ने दिल्ली की जनता की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है. अगर यही सब कार्य करेंगे तो चुनाव किस लिए. यानी हम मैनिफेस्टो बनाएंगे और बजट ये पेश करेंगे. फिर इन अधिकारियों को चुनाव ही क्यों नहीं लड़ा लेते.

सौरभ ने कहा कि ये चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दे रहे हैं. अब इनके बाबू बजट भी बनाएंगे और पेश भी करेंगे हमारा क्या काम है. हम अब इनके बजट के अनुसार काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह हमारे खिलाफ एक प्रयोग किया जा रहा है, जैसे पहले सीबीआई और एलजी का प्रयोग किया गया. उन्होंने कहा कि इनकी पूरी प्लानिंग थी की एमसीडी में आप की सरकार ही मत बनने दो.

इसे भी पढ़ें: Delhi Kajhawala Case में विसरा रिपोर्ट आई सामने, एक्सीडेंट के वक्त नशे में थी अंजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.