नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों के निरीक्षण की श्रृंखला को जारी रखते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने निज़ामुद्दीन स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सफाई ठीक से न होने के कारण स्कूल बदहाल है. स्कूल में हर जगह गंदगी का अंबार है, दीवारें और फ़र्श धूल से अटी पड़ी हैं. क्लासरूम से शिक्षक नदारद है.
स्कूल की इस दशा की देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रमुख को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में साफ़-सफाई से जुड़ी सभी समस्याओं को सप्ताह भर में ठीक किया जाए. शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूल में सफाई की बदतर स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के प्रति स्कूल प्रशासन के असंवेदनशील रवैये को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: मंत्री आतिशी के घर के बाहर सिविल डिफेंस कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, जानें वजह
स्कूल के रखरखाव में लापरवाही और गंदगी को लेकर उन्होंने स्कूल प्रमुख को एक सप्ताह का अल्टीमेट देते हुए कहा कि वो स्कूल की समस्याओं को दूर करें वरना निलंबन के लिए तैयार रहें.
निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने पाया कि स्कूल के हर कोने में गंदगी का अंबार है, चारों ओर कूड़ा फैला हुआ है. लंबे समय से सफ़ाई न होने के कारण दीवारों व फ़र्श पर धूल जमी पड़ी है. मकड़ी के जाले लगे हुए है. स्कूल में टूटी डेस्कों का कबाड़ खाने की तरह ढेर लगा हुआ है. बच्चों के लिए पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
स्कूल इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस
उन्होंने कहा कि स्कूल की यह स्थिति यहां पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा के प्रति दिखाई गई उदासीनता का कारण है. और इसके लिए स्कूल प्रमुख के साथ-साथ स्कूल इंस्पेक्टर भी ज़िम्मेदार है. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत स्कूल इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन और अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए कि एमसीडी स्कूलों में सभी बच्चों को वह शिक्षा मिले जिसके वे हकदार हैं. इसलिए साफ़-सफाई पर तुरंत ध्यान दिया जाए, बच्चों कि शिक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Delhi government: दिल्ली में बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकेगी केजरीवाल सरकार, जल्द जारी होगी गाइडलाइन