नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने तीन निगम पार्षदों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. वहीं इस मामले में साउथ दिल्ली से बीजेपी के निगम पार्षद संजय ठाकुर (Sanjay Thakur) को भी निष्कासित किया गया था.
वहीं इस मामले पर आज निगम पार्षद संजय ठाकुर ने कहा है कि जो पार्टी ने फैसला किया है उसे वह सर आंखों पर रखते हैं. लेकिन अगर उनके खिलाफ किसी ने आरोप लगाए हैं तो उनकी जांच की जाए. निगम पार्षद ने यह भी कहा है कि उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच रहा है. यह सिर्फ षड्यंत्र के तहत किया गया है और अगर उनके खिलाफ कोई आरोप हैं तो इसकी भाजपा कोर कमेटी (BJP Core Committee) जांच करे. वह सभी जांच के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: सब्जी मंडी हादसे की रिपोर्ट आई सामने, मासूमों की जान का कोई जिम्मेवार नहीं
संजय ठाकुर ने अपने निष्कासन पर बोलते हुए कहा कि यह जो उन पर आरोप लगाए गए हैं वो बेबुनियाद हैं, बिल्डरों ने उन्हें फंसाया है. उनका कहना है कि रिज की जमीन को लेकर उन्होंने बिल्डरों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ रखी थी. करीब 150 फ्लैट बिल्डरों के खिलाफ उन्होंने मोर्चा खोल रखा था. इसलिए बिल्डरों ने उनको फंसाया है. अगर उनके खिलाफ कोई भी आरोप लगा रहा है तो उसका सबूत दे. वो हर जांच के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: अमेरिका के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, बाइडेन से करेंगे मुलाकात
संजय ठाकुर ने कहा कि वो भगवान पर विश्वास रखते हैं और सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा. लेकिन एक बात का दुख है कि पार्टी ने बिना कुछ सोचे समझे ही उन्हें 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वो लगातार पार्टी के लिए काम करते रहेंगे और लोगों की सेवा करते रहेंगे.