नई दिल्ली: दिल्ली में बरसात के पानी को सहेज कर रखने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इस साल पूरी दिल्ली में बारिश के पानी को इकठ्ठा करने के लिए अधिक से अधिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती ने नीति बाग स्थित पार्क में रेन वाटर हार्वेस्टिंग पिट्स का उद्घाटन किया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद भी मौजूद रहे.
इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि तीन महीने हमें परमात्मा का गिफ्ट मिलता है. उसे हमें कैसे संजो के रखना है यह हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में पानी को संरक्षित करने के लिए मालवीय नगर में बहुत सारी जगहों पर वाटर पिट्स पर बनवाए हैं. तीन महीना बरसात का मौसम रहता है और इसी दौरान हमें पानी को किस तरह बचाना है, ताकि वह आगे हमारे काम आ सके, यह हमारी जिम्मेदारी बनती है. जिनका 100 वर्ग गज का मकान है उसके अंदर इस प्रकार के रेन वाटर हार्वेस्टिंग उन्हें बनाना पड़ेगा. भारती ने कहा कि वर्षा जल एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है और दिल्ली जैसे शहर के लिए इसे सहेजकर रखना बेहद महत्वपूर्ण है. क्योंकि हम पानी के लिए अपने पड़ोसी राज्यों पर निर्भर है.
उन्होंने कहा कि हम ग्राउंड वाटर को रिचार्ज कर भूजल स्तर बढ़ाना चाहते हैं, ताकि बाद में उसका इस्तेमाल किया जा सके और पानी के मामले में दिल्ली आत्मनिर्भर बन सके. दिल्ली में बारिश के पानी से ग्राउंड वॉटर रिचार्ज करने के लिए मॉड्यूलर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पिट्स बनाए जा रहे हैं. अबतक उन्होंने अपने विधानसभा में कई जगहों पर ऐसे पिट्स बनवाए हैं. यह कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. ताकि हम ज्यादा से ज्यादा जल को संरक्षित कर सकें और जब हमें पानी की सख्त जरूरत हो तब हम इसका उपयोग भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : CM Arvind Kejriwal ने कहा- पाकिस्तान के विदेश मंत्री के भारत आने से देशवासियों में रोष