नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी की झुग्गियों में सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति झा ने आज गरीब बच्चों के साथ मिलकर भैया दूज का त्योहार मनाया. इसके साथ ही प्रीति झा ने छोटे-छोटे बच्चों को अपना भाई मानते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर तिलक किया. ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रीति झा ने बताया के ये बच्चे मेरे भाई जैसे हैं और आज मैं भैया दूज के अवसर पर इन लोगों के साथ त्याोहर मनाने आई हूं.
'गरीबों की मदद जरूरी'
बता दें कि प्रीति झा बेहद कम उम्र में सामाजिक कार्यकर्ता बन गई हैं और बिहार से आकर दिल्ली में गरीब बच्चों के लिए काम कर रही है. इन्होंने लॉकडाउन में भी गरीब बच्चों की काफी मदद की है. हाल ही में इन्होंने दिवाली और चिल्ड्रन डे भी गरीब बच्चों के साथ मनाया था. इनका कहना है कि वो अपनी तरफ से समाज के हर गरीब की मदद करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम हैं, उन्हें भी गरीबों की मदद करनी चाहिए.
सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति झा ने कहा कि भारत में कई लोग गरीबी से परेशान होकर पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाते हैं. मेरा लक्ष्य है कि मैं अगले पांच साल तक इन लोगों की हर संभव मदद कर पाऊं. उन्होंने कहा कि मुझे गरीबों की मदद करने में खुशी मिलती है और लोगों का मेरे ऊपर आशीर्वाद बना रहता है.