नई दिल्ली: इस वर्ष रक्षाबंधन कब मनाएं, इसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. कोई 30 अगस्त को तो कोई 31 अगस्त को रक्षाबंधन बता रहा है. दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा है कि 30 अगस्त को पूर्णिमा है लेकिन उस दिन भद्रा नक्षत्र होने के कारण रक्षाबंधन शुभ नहीं होगा रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को है. इसीलिए लोगों को रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को मनाना चाहिए.
कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि 30 अगस्त को सुबह 10:58 पर पूर्णिमा लग जा रही है लेकिन साथ ही भद्रा का भी आरंभ हो जा रहा है जो रात्रि के 9:00 बजे तक है. सनातन संस्कृति के अनुसार भद्रा में कोई शुभ कार्य नहीं होता है.
इस कारण 30 अगस्त को रक्षाबंधन शुभ नहीं होगा. वहीं 31 अगस्त को सूर्योदय के दौरान पूर्णिमा रह रहा है तो पूरे दिन 31 अगस्त को रक्षाबंधन शुभ होगा. हालांकि लोगों में इसको लेकर कंफ्यूजन की स्थिति है क्योंकि सरकारी छुट्टी 30 अगस्त को ही रखी गई है.
बता दें रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्योहार माना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की दीर्घायु की कामना को लेकर रक्षा सूत्र बांधती हैं जबकि भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. और इस वर्ष पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को पड़ रही है लेकिन उस दिन भद्रा नक्षत्र है.
और भद्रा नक्षत्र में सनातन संस्कृति में कोई भी शुभ कार्य नहीं होता है. इसी कारण से विद्वान इस बार रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को बता रहे हैं.परंपरा यह भी है कि जिस तिथि में भगवान भास्कर का उदय होता है पूरा दिन उस तिथि को माना जाता है और 31 अगस्त को पूर्णिमा में ही भगवान सूर्य का उदय हो रहा है इसलिए पूरे दिन पूर्णिमा माना जाएगा और पूरे दिन रक्षाबंधन मनाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को लेकर कन्फ्यूजन, 30 या 31अगस्त? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: दिल्ली में किन्नर समाज किस तरह मनाता है रक्षाबंधन?, जानिए