नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा विधानसभा क्षेत्र स्थित खानपुर गांव की भीम बस्ती के लोगों को इन दिनों काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. लोगों को समस्या सीवर के पानी के चलते हो रही है. लोगों के घरों और पूरे मार्केट इलाके में सीवर के ओवरफ्लो होने से गंदा पानी भर गया है. लोगों के लिए यह पानी परेशानी का सबब बन गया है. हालांकि शनिवार को जब वहां के स्थानीय अपनी समस्या को लेकर विधायक के पास गए तो उन्होंने त्वरित कार्यवाई करते हुए दिल्ली जल बोर्ड की टीम भेजी जिसके बाद साफ सफाई शुरू की गई.
गंदे पानी में लोग रहने को मजबूर: इलाके के हालात को लेकर जब स्थानीय लोगों से ईटीवी ने बातचीत की तो लोगों ने अपनी समस्या साझा की. लोगों ने बताया कि वो पिछले काफी वक्त से उस गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने कई बार इसे लेकर शिकायत भी की है लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है. लोगों के सामने यह समस्या करीब हर महीने आ जाती है और लोगों को घर से बाहर निकलने और यहां तक कि बाजार जाने के लिए भी सोचना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Delhi water crisis: दिल्ली के इस इलाके में पानी के लिए तरस रहे लोग, जानें किस हाल में रहने के लिए है मजबूर
कई बिमारियों के लिए दावत: स्थानीय लोगों ने बताया कि वो लोग इस गंदे पानी में रहने के लिए मजबूर है. हर रोज इनके इलाके में काफी गंदी बदबू फैली रहती है. अक्सर लोग इस गंदे पानी में गिर जाते हैं, लेकिन किसी को भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सीवर का पानी भर जाने के चलते यहां पर रहना बड़ा मुश्किल हो गया है. हालांकि लोगों ने कहा कि हमने जैसे ही विधायक को इसके बारे में बताया उन्होंने अगले ही दिन दिल्ली जल बोर्ड की टीम को यहां सीवर का गंदा पानी निकालने के लिए भेज दिया ताकि लोगों को हो रही दिक्कतों से निजात दिलाई जा सके.
ये भी पढ़ें: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एक अक्टूबर को 356 कार्यक्रम आयोजित करेगी NDMC