नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस ने कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही पुलिस काफी सतर्क हो गई है और पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में गस्त भी बढ़ा दी है.
इसी कड़ी में आज ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने जीके वन मार्केट में चेकिंग अभियान चलाया. यह अभियान एसीपी विजय चंदेल के निर्देशन में चलाया गया. इसमें ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश शर्मा के साथ कई पुलिसकर्मियों ने दुकानों पर और मार्केट में चेकिंग की. इसके साथ ही पुलिस टीम ने दुकानदारों के पास जाकर बताया कि अगर आपको कोई भी संदिग्ध चीज दिखती है तो, तुरंत पुलिस से संपर्क करें. इसके साथ ही दुकानदार बाहर रखे डस्टबिन को भी चेक करते रहें. कहीं उसमें कोई संदिग्ध चीज तो नहीं रखी गयी है.
जांच के बाद मार्केट एंट्री
वहीं मार्केट प्रधान का कहना है कि यहां पर पिछले कई हफ्तों से दिल्ली पुलिस की तरफ से लगातार चेकिंग की जा रही है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी अलर्ट है. इसके साथ ही मार्केट में तमाम सावधानी भी दिख रही है. इसके लिए हमने मार्केट के गार्ड को भी कह दिया गया है कि आप चेकिंग और जांच करने के बाद ही मार्केट में लोगों को एंट्री दें.