नई दिल्लीः साउथ एमसीडी में नेता सदन और जनकपुरी से पार्षद नरेंद्र चावला ने अपने वार्ड इलाके का दौरा किया. जब वे ए वन इलाके के दयानंद वाटिका पहुंचे तो आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासियों ने कुछ संमस्याओं को उनके सामने रखा.
स्थानीय लोगों ने पार्क की पटरियों को ठीक करने के साथ-साथ, कुछ लाइट्स, मच्छड़ की समस्या, मलबा की समस्याओं के बारे में बताया. इसपर नेता सदन ने एमसीडी के अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को इन संस्याओं को जल्द दूर करने की बात कही.
यह भी पढ़ेंः-ईस्ट एमसीडी में ऑनलाइन आवेदन के जरिए प्राप्त किए जा सकेंगे औद्योगिक और घरेलू लाइसेंस
इस दौरान नरेंद्र चावला ने कोविड वैक्सीन के बारे में भी लोगों को बताया और सीनियर सिटीजन को जल्द से जल्द दोनों डोज लेने की बात कही. क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. उन्होंने कहा कि उनका ये नियमित रूटीन है कि वे अपने अलग-अलग इलाके का राउंड करते हैं, ताकि लोगों की समस्याओं के बारे में पता चल सके.
यह भी पढ़ेंः-संपत्ति कर के क्षेत्र में नॉर्थ एमसीडी को 645 करोड़ के राजस्व की हुई प्राप्ति
सभी पार्षद हो रहे सक्रिय
लोगों की संस्याओं को लेकर धीरे-धीरे सभी पार्षदों की इलाके में सक्रियता बढ़ने लगी है. जाहिर है एमसीडी चुनाव को महज एक साल का वक्त रह गया है. ऐसे में लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी जा रही है और दूर भी की जा रही है.