नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जो परिणाम मिले उस पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव परिणाम के लिए हम जिम्मेदार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी लीडरशिप वहां पर मजबूत नहीं थी, लेकिन हमारा उद्देश्य दिल्ली है.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हरियाणा में मिली हार और चुनाव परिणाम पर कहा कि हरियाणा में हमारी पार्टी की मजबूती इतनी नहीं थी. पार्टी के कई स्थानीय नेता ही सक्रिय थे.
लीडरशिप कमजोर होने का दिया हवाला
उन्होंने कहा कि पार्टी की लीडरशिप जिस तरीके से चुनाव में होनी चाहिए थी, उसमें कहीं ना कहीं कमी रही है. उनका मानना है कि हमारा दिल्ली में काम करना प्राथमिकता है. इसलिए हम पहले दिल्ली की ओर ही ध्यान केंद्रित किए हुए हैं.
'दिल्ली में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार'
संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा के जो परिणाम आए, उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हमें दिल्ली का विकास करना है. इसलिए हम दिल्ली की ओर ही अभी ध्यान दे रहे हैं. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी दिल्ली को लेकर काम कर रहा है और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.