ETV Bharat / state

Chirag Delhi Flyover: मरम्मत कार्य पूरा, नेहरू प्लेस से IIT जाने वाले रास्ते को खोला गया - चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य हुआ पूरा

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर पर नेहरू प्लेस से आईआईटी की ओर जाने वाले कैरिजवे की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है और इसे आम लोगों के लिए खोल दिया है. वहीं, आईआईटी से चिराग दिल्ली की तरफ जाने वाले दूसरे कैरिजवे में आधे हिस्से को बंद कर दिया गया है और इसपर मरम्मत का काम चालु है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 5:44 PM IST

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य पूरा हुआ

नई दिल्ली: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नेहरू प्लेस से आईआईटी की ओर जाने वाले कैरिजवे की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. इस रूट को आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है और पूरी तरह से यातायात सुचारू रूप से चालू कर दी गई है. पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ट्रैफिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस रास्ते को खोला गया है. वहीं, आईआईटी से चिराग दिल्ली की तरफ जाने वाले दूसरे कैरिजवे में आधे हिस्से को बंद कर दिया गया और आधे दूसरे हिस्से को चालू कर दिया गया है. गुरुवार को जब इस कैरिजवे को यातायात के लिए खोला गया तो जाम की समस्या भी काफी कम देखी गई.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मौजूदगी में चिराग दिल्ली से आईटी की तरफ जाने वाले कैरिजवे को खोल दिया गया है. इसकी मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, दूसरी तरफ आईटी से नेहरू प्लेस की तरफ जाने वाले कैरेजवे पर एक हिस्से पर काम चल रहा है और दूसरे हिस्सों को यातायात के लिए खोल दिया है. दोनों ही तरफ से यातायात सुचारू रूप से चालू कर दी गई है, ताकि राहगीरों को जाम की समस्याओं से ना गुजरना पड़े. यातायात सुचारू रूप से चालू होने के बाद मोदी मिल, कालकाजी, नेहरू प्लेस, सीआर पार्क व ग्रेटर कैलाश की ओर से आईआईटी, वसंत कुंज व मुनिरका इत्यादि की ओर जाने वाले लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Man Attempted Suicide: रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

बता दें, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पहले कैरिजवे को बंद करने के बाद यातायात के बढ़े दबाव को देखते हुए पीडब्लूडी ने दूसरे कैरिजवे का कार्य दो चरणों में पूरा करने का निर्णय लिया था. पहले चरण में आईआईटी की ओर से नेहरू प्लेस की ओर आने वाले इस कैरिजवे के एक लेन का ही मरम्मत कार्य किया गया था. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के एक कैरिजवे ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने व अन्य मरम्मत कार्यों के चलते 12 मार्च से बंद कर दिया गया था. इसके पहले कैरिजवे के मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने 25 दिन का समय मांगा गया था.

हालांकि, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के आदेश पर इन कार्यों को 31 मार्च यानि 20 दिनों के भीतर पूरा करने की बात तय हुई थी और पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से काफी तेजी से काम किया गया और लगभग काम पूरा खत्म हो चुका है. आज 31 मार्च से ही दोनों तरफ आने जाने वाले रास्तों को खोल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: CM Kejriwal Review Meeting: कोरोना के सभी सैंपल की होगी जिनोम सीक्वेंसिंग, CM बोले- घबराएं नहीं

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य पूरा हुआ

नई दिल्ली: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नेहरू प्लेस से आईआईटी की ओर जाने वाले कैरिजवे की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. इस रूट को आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है और पूरी तरह से यातायात सुचारू रूप से चालू कर दी गई है. पीडब्ल्यूडी अधिकारी और ट्रैफिक अधिकारियों की मौजूदगी में इस रास्ते को खोला गया है. वहीं, आईआईटी से चिराग दिल्ली की तरफ जाने वाले दूसरे कैरिजवे में आधे हिस्से को बंद कर दिया गया और आधे दूसरे हिस्से को चालू कर दिया गया है. गुरुवार को जब इस कैरिजवे को यातायात के लिए खोला गया तो जाम की समस्या भी काफी कम देखी गई.

ट्रैफिक इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मौजूदगी में चिराग दिल्ली से आईटी की तरफ जाने वाले कैरिजवे को खोल दिया गया है. इसकी मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं, दूसरी तरफ आईटी से नेहरू प्लेस की तरफ जाने वाले कैरेजवे पर एक हिस्से पर काम चल रहा है और दूसरे हिस्सों को यातायात के लिए खोल दिया है. दोनों ही तरफ से यातायात सुचारू रूप से चालू कर दी गई है, ताकि राहगीरों को जाम की समस्याओं से ना गुजरना पड़े. यातायात सुचारू रूप से चालू होने के बाद मोदी मिल, कालकाजी, नेहरू प्लेस, सीआर पार्क व ग्रेटर कैलाश की ओर से आईआईटी, वसंत कुंज व मुनिरका इत्यादि की ओर जाने वाले लोगों को जाम से काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Man Attempted Suicide: रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की खुदकुशी की कोशिश

बता दें, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पहले कैरिजवे को बंद करने के बाद यातायात के बढ़े दबाव को देखते हुए पीडब्लूडी ने दूसरे कैरिजवे का कार्य दो चरणों में पूरा करने का निर्णय लिया था. पहले चरण में आईआईटी की ओर से नेहरू प्लेस की ओर आने वाले इस कैरिजवे के एक लेन का ही मरम्मत कार्य किया गया था. चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के एक कैरिजवे ज्वाइंट एक्सपेंशन बदलने व अन्य मरम्मत कार्यों के चलते 12 मार्च से बंद कर दिया गया था. इसके पहले कैरिजवे के मरम्मत कार्य को पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने 25 दिन का समय मांगा गया था.

हालांकि, पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के आदेश पर इन कार्यों को 31 मार्च यानि 20 दिनों के भीतर पूरा करने की बात तय हुई थी और पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से काफी तेजी से काम किया गया और लगभग काम पूरा खत्म हो चुका है. आज 31 मार्च से ही दोनों तरफ आने जाने वाले रास्तों को खोल दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: CM Kejriwal Review Meeting: कोरोना के सभी सैंपल की होगी जिनोम सीक्वेंसिंग, CM बोले- घबराएं नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.