ETV Bharat / state

अमूल दूध के दाम में 3 रुपये बढ़ोतरी से आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, लोगों ने सरकार से लगाई ये गुहार

गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से महंगाई कम करने की बात कही है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 2:48 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने एक बार फिर से अपने ताजा दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. कंपनी ने तत्काल प्रभाव से 3 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. वहीं दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है. ये तस्वीर राजधानी दिल्ली के अमूल मिल्क बूथ की है, जहां पर सुबह दूध खरीदने वाले लोगों ने बताया कि सरकार ने महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है.

आपको बता दें कि इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी. कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में इसकी घोषणा की है. अमूल ने आखिरी बार अक्टूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं, कंपनी का कहना है कि "कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है. पिछले वर्ष की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारे सदस्य संघों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है.

लोगों की प्रतिक्रिया

मदर डेयरी भी कर चुका अपने उत्पाद में बढ़ोतरी
बता दें कि दिसंबर में मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं अमूल दूध में दामों की बढ़ोतरी के बाद दुकानों पर पहुंच रहे ग्राहकों का कहना है कि उनका महीने का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. वहीं, महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए और सरकार से मांग की है कि खाने पीने की चीजों की मंहगाई पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्पेशल सेल टीम की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने एक बार फिर से अपने ताजा दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. कंपनी ने तत्काल प्रभाव से 3 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. वहीं दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है. ये तस्वीर राजधानी दिल्ली के अमूल मिल्क बूथ की है, जहां पर सुबह दूध खरीदने वाले लोगों ने बताया कि सरकार ने महंगाई कम करने की बात कही थी, लेकिन लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है.

आपको बता दें कि इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी. कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में इसकी घोषणा की है. अमूल ने आखिरी बार अक्टूबर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं, कंपनी का कहना है कि "कीमतों में यह वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है. पिछले वर्ष की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारे सदस्य संघों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है.

लोगों की प्रतिक्रिया

मदर डेयरी भी कर चुका अपने उत्पाद में बढ़ोतरी
बता दें कि दिसंबर में मदर डेयरी ने भी दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं अमूल दूध में दामों की बढ़ोतरी के बाद दुकानों पर पहुंच रहे ग्राहकों का कहना है कि उनका महीने का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. वहीं, महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए और सरकार से मांग की है कि खाने पीने की चीजों की मंहगाई पर सरकार को लगाम लगानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली स्पेशल सेल टीम की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Feb 3, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.