नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अनलॉक-3 खत्म होने वाला है और अनलॉक 4 शुरू होने वाला है, लेकिन लोगों की परेशानियां अभी भी बनी हुई है. अभी भी लोगों को खाने की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. वहीं सामाजिक संस्थाओं द्वारा जनहित के कार्य भी जारी हैं.
कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं और लगातार आम जनता की सेवा कर रही हैं. इसी बीच वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र के स्लम इलाके में गरीब बच्चों को बीच इम्युनिटी बढ़ाने के लिए किट बांटी गई. सेंटर फॉर एजुकेशन एंड हेल्थ रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक सुरजीत सिंह बताते हैं कि इस समय बच्चों के टेस्ट बदलने का समय है.
हम लोग बच्चों को कोल्ड कॉफी, ड्राई फ्रूट्स और किंडर जॉय बांट रहे है. वहीं समाजसेवी डॉ. सुरेंद्र खन्ना बताते हैं कि महिलाओं को किसी भी तरीके की समस्या ना हो, इसके लिए हम राशन के साथ-साथ सेनेटरी नैपकिन भी बांट रहे हैं.
एक ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक और समाजसेवी सुरेंद्र यादव ने बताया कि वह लगातार अलग-अलग संस्थाओं के साथ मिलकर आम जनता की मदद कर रहे हैं. इस मौके पर वसंत कुंज नॉर्थ थाने के एसएचओ ऋतुराज और एडिशनल एसएचओ संजीव मंडल के साथ दिल्ली पुलिस के जवान वेदपाल भी मौके पर मौजूद रहे और लोगों की मदद करते नजर आए.