नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह मौसम ने करवट ली है. दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में दिन की शुरुआत बूंदाबांदी और बारिश के साथ हुई. वहीं, दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास झमाझम बारिश देखने को मिली, जिसके बाद मौसम काफी सुहावना हो गया. बारिश की वजह से दिल्ली वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई, क्योंकि राजधानी दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी से लोग जूझ रहे थे.
वहीं मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि सोमवार को गर्मी से राहत रहेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग ने 19 जून को हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना व्यक्त की है थी. इससे दिल्लीवालों को उमस वाली गर्मी से जरूर राहत मिलेगी और वैसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया था और दोपहर 12 बजे के बाद दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. दिल्ली सहित दक्षिण पूर्व जिले के कालकाजी, बदरपुर तुगलकाबाद, ओखला, संगम विहार,जंगपुरा,सराय काले खां, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, जसोला, सरिता विहार इत्यादि इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें: Rain in Delhi-NCR: तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, अगले कुछ दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना
दिल्ली में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में पांच मिलीमीटर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. सुबह साढ़े 8 बजे 96 प्रतिशत ह्यूमिडिटी दर्ज की गई. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है और अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में भी दिखेगा 'बिपरजॉय' का असर, आगामी दिनों में बारिश के आसार