नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने देर रात गश्त के दौरान स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने दो मोबाइल फोन, एक बटनदार चाकू बरामद किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. इससे पहले भी है स्नैचिंग और डकैती के मामलों में शामिल हो चुका है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एसीपी अखिलेश्वर स्वरूप यादव ने रामफूल मीणा के नेतृत्व में इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया. टीम में एसआई राकेश, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल कृष्ण और निरंजन को शामिल किया गया. क्षेत्र में गश्त के दौरान टीम करीब 8:30 बजे एमबी रोड बत्रा अस्पताल बस स्टैंड के पास पहुंची. टीम ने देखा एक युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा है.
पुलिस टीम ने पीछा कर गिरफ्तार किया
पुलिस टीम ने लड़के का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछने पर वह इन मोबाइल फोनों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. प्रारंभिक पूछताछ करने के बाद आरोपी की पहचान रवि के रूप में की गई. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई थानों में स्नैचिंग की मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 243 नए केस, लगातार बढ़ रहे मामले
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हालांकि इसमें एक मोबाइल से जुड़ी एफआईआर थी. यह भी बताया कि उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर जनवरी के पहले सप्ताह में बीआरटी रोड पर एक व्यक्ति का मोबाइल छीन लिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सह आरोपी सुनील की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: लागू होने के बाद से 465 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, सफल राह पर ईवी पॉलिसी