नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एक दिन पहले ही किसना पार्क में स्थित ज्वेलरी दुकान से लूट के मामले में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. जिसके बाद तिगरी थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जहां शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी दुकान में बाइक पर तीन हथियारबंद नकाबपोश आए और उन्होंने उनके ऊपर हमला बोलकर सोने के आभूषण और नगदी लूट ले गए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए तिगड़ी थाने के एसएचओ रामफूल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई राकेश एसआई रामकिशन हेड कांस्टेबल सुरेंदर तुलसीराम यशवीर संदीप कॉन्स्टेबल राजपाल राजेंद्र कैलाश कृष्ण निरंजन सीताराम को शामिल किया गया.टीम को चार समूह में अलग-अलग बांट दिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए काम सौंपा गए.
टीम ने जांच करते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी और आसपास के रास्ते और गलियों में लगे 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट स्क्रीन में दिख रहा कि चार खेती करने वाले लोग मोटरसाइकिल पर हैं. इसके अलावा मुख्य आरोपी सुनील गांजा की सीसीटीवी पहचान की गई. जो कई अपराधों में पहले से ही शामिल था. उसे पीएस अंबेडकरनगर में हत्या के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था. हाल ही में वह जेल से बाहर आया था.
ये भी पढ़ें:-AIIMS: रिसर्च स्कॉलर ने शारीरिक, मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
इसके बाद टीम ने आरोपी सुनील गांजा के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर दो और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया . इनके कब्जे से लूट गए चांदी बरामद की. इसके अलावा एक और नाबालिग को पुलिस टीम ने डीडीए फ्लैट तिगड़ी से चाकू के साथ धर दबोचा. फिलहाल पुलिस ने तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.