ETV Bharat / state

12 साल से अपनी गिरफ्तारी बच रहा पीओ धराया, स्पेशल स्टाफ ने रोहिणी से दबोचा

दक्षिणी दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने अदालत द्वारा घोषित एक पीओ को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 12 साल से फरार चल रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोहिणी इलाके में छापेमारी करते हुए अदालत द्वारा घोषित एक पीओ को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 12 साल से फरार चल रहा था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने रोहिणी इलाके में छापेमारी करते हुए आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसकी पहचान जोगिंदर(41) निवासी सेक्टर 17 रोहिणी के तौर पर हुई है.

दक्षिणी दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से घोषित भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार छानबीन कर रही थी और ऐसे अपराधियों की लिस्ट बनाई जा रही थी जो अदालत के द्वारा पीओ घोषित किए गए थे. स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल रोशन को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि साकेत अदालत द्वारा घोषित अपराधी रोहिणी के सेक्टर 17 में रह रहा है.

ये भी पढ़ेंः शख्स ने पूर्व के ससुराल में किया हमला, साले की मौके पर ही मौत, दो घायल

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ऑपरेशन ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रोशन यशपाल को शामिल किया गया. जानकारी को और विकसित किया गया और क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई. जिसके बाद छापेमारी करते हुए एक आरोपी जोगिंदर उर्फ दखल को मदर डेयरी सेक्टर 17 रोहिणी नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसे साकेत न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किया गया था और वह कभी भी जमानत के बाद से अदालत में पेश नहीं हुआ. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रोहिणी इलाके में छापेमारी करते हुए अदालत द्वारा घोषित एक पीओ को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 12 साल से फरार चल रहा था. स्पेशल स्टाफ की टीम ने रोहिणी इलाके में छापेमारी करते हुए आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसकी पहचान जोगिंदर(41) निवासी सेक्टर 17 रोहिणी के तौर पर हुई है.

दक्षिणी दिल्ली जिला के एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से घोषित भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया था. स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार छानबीन कर रही थी और ऐसे अपराधियों की लिस्ट बनाई जा रही थी जो अदालत के द्वारा पीओ घोषित किए गए थे. स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल रोशन को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि साकेत अदालत द्वारा घोषित अपराधी रोहिणी के सेक्टर 17 में रह रहा है.

ये भी पढ़ेंः शख्स ने पूर्व के ससुराल में किया हमला, साले की मौके पर ही मौत, दो घायल

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ऑपरेशन ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रोशन यशपाल को शामिल किया गया. जानकारी को और विकसित किया गया और क्षेत्र की स्थानीय जांच की गई. जिसके बाद छापेमारी करते हुए एक आरोपी जोगिंदर उर्फ दखल को मदर डेयरी सेक्टर 17 रोहिणी नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसे साकेत न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किया गया था और वह कभी भी जमानत के बाद से अदालत में पेश नहीं हुआ. इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 24 घंटे में दो मासूमों के साथ घिनौनी वारदात, हिरासत में दो नाबालिग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.