नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जब से पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तब से पिज्जा का व्यापार बेहद खराब हो गया है. लोगों में पिज्जा को लेकर इतना डर फैल गया हैं कि कोई भी पिज्जा का ऑर्डर देने से पहले सौ बार सोचने लगता हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम वसंत विहार के इंस्टा पिज्जा की वर्कशॉप पहुंची और वहां जाकर रियलिटी चेक किया.
यही कारण है कि दिल्ली में पिज्जा की बिक्री लगभग खत्म सी हो गई थी. लेकिन पिज्जा बनाने वाली कंपनियों ने इसे एक चुनौती की तरह लिया है और अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं.
टीम ने पाया की यहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई एहतियात बरती जा रही है. सबसे पहले हाथों को धोना और फिर सैनिटाइज किया जाता है. उसके बाद गलव्स पहनकर पूरे हाइजेनिक तरीके से पिज्जा को बनाने के प्रोसेस को पूरा किया जाता है.
यहां पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही एक खास बात ये है की इंस्टा पिज्जा क्रस्टफ्लिक्स (crustflix) वेबसाइट के जरिए अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन लाइव के जरिए दिखाता है की कैसे किचन में पिज्जा तैयार हो रहा है.
जैसे ही आपका ऑर्डर इंस्टा पिज्जा को जाता है. आप चाहे तो वेबसाइट पर लाइव वीडियो देख सकते हैं कि कैसे आपका फूड ऑर्डर तैयार हो रहा है. इतना ही नहीं यहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारी हाथों में गलव्स, शूज कवर पहनकर बड़ी सावधानी के साथ काम करते हैं. साथ ही इनका बॉडी टेंपरेचर भी चेक किया जाता है