नई दिल्ली: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में हुए निकिता तोमर मर्डर केस के बाद से देश भर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करना लोगों के जहन से उतर नहीं पा रहा है. निकिता के घर वालों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है. जिसके बाद से राजनीतिक दल व कई आम लोग लव जिहाद पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में आज दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्तिथ सैदुलाजाब में लोगों ने रैली निकाली.
महिलाओं और लड़कियों को किया जागरूक
इस कार्यक्रम में कई लोगों ने हाथों पर लव जिहाद के विरोध में तख्तीयां ली हुई थी और पूरी मार्केट में घूम-घूम महिलाओं और लड़कियों को जागरूक किया गया. इस दौरान बताया कि वह किसी लव-जिहाद करने वाले के बहकावे में आकर अपनी जिंदगी खराब न करें. कार्यक्रम करने वाले लोगों ने बताया कि देश मे बढ़ते लव-जिहाद और उसमें बढ़ते मर्डर के मामलों को देखते हुए वह जगरूकता अभियान चला रहे हैं जिससे आगे किसी की जिंदगी खराब न हो.