नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन बढ़ा कर 24 मई तक जारी का दिया है. जिसका असर दक्षिणी दिल्ली की प्राचीन महरौली में भी देखने को मिल रहा है. इस मार्केट में जितनी भी छोटी-बड़ी दुकानें हैं, सबके शटर पर ताला लगा हुआ है.
मार्केट में पसरा सन्नाटा
मार्केट में केवल वही दुकान ही खुली हुई है, जिनमें राशन या दवाइयां मिलती हैं. क्योंकि यह जरूरी सेवाओं में शामिल है. ज्ञात हो कि आम दिनों में इस मार्केट में हजारों की संख्या में खरीदार पहुंचते थे. जिसकी वजह से यहां काफी चहल-पहल रहती थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद से यहां के लोग सख्ती से नियम का पालन कर रहे हैं.
इस समय यह मार्केट पूरी तरह सुनसान नजर आ रहा है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए 17 मई को खत्म होने वाले लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया था.