ETV Bharat / state

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मनाया ईद ए मिलाद उल नबी, निकाला गया जुलूस

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 28, 2023, 3:49 PM IST

दिल्ली में गुरुवार को ईद ए मिलाद उल नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला. इस दौरान जुलूस में हर वर्ग के लोग शामिल हुए.

People of Muslim community took out procession
People of Muslim community took out procession
जुलूस में आए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद शेख

नई दिल्ली: मुसलिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईद ए मिलाद उल नबी का पर्व मनाया. यह पर्व इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने में रबी उल अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन अल्लाह के दूत कहे जाने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. उनकी जन्म तिथि को अरबी में मिलाद कहा जाता है, जिसका अर्थ 'जन्म' होता है. इस दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं.

इसी क्रम में दिल्ली के तिगड़ी इलाके में एक बहुत बड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कई किलोमीटर में निकाले गए इस जुलूस में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल हुए और जुलूस को शांतिपूर्वक तरीके से निकाला गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे, ताकि जुलूस में किसी प्रकार की परेशानी या तनाव की स्थिति न बने. साथ ही अर्ध सैनिक बल के जवान भी जुलूस में शामिल रहे चप्पे-चप्पे पर नजर रखी.

जुलूस में शामिल हुए लोगों ने बताया कि हर साल ईद ए मिलाद उल नबी के मौके पर जुलूस निकाला जाता है. उन्होंने कहा कि इस जुलूस में सभी समाज के लोग शामिल होते हैं और हम यह वर्षों से करते आ रहे हैं. इस दौरान जुलूस में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद शेख भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Girls PG: मुखर्जी नगर की पीजी में लगी आग को लेकर एबीवीपी ने ठहराया दिल्ली सरकार को जिम्मेदार

यह भी पढ़ें-मुखर्जी नगर में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अगलगी को लेकर एमसीडी ने पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिया

जुलूस में आए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद शेख

नई दिल्ली: मुसलिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईद ए मिलाद उल नबी का पर्व मनाया. यह पर्व इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने में रबी उल अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन अल्लाह के दूत कहे जाने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. उनकी जन्म तिथि को अरबी में मिलाद कहा जाता है, जिसका अर्थ 'जन्म' होता है. इस दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं.

इसी क्रम में दिल्ली के तिगड़ी इलाके में एक बहुत बड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कई किलोमीटर में निकाले गए इस जुलूस में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल हुए और जुलूस को शांतिपूर्वक तरीके से निकाला गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे, ताकि जुलूस में किसी प्रकार की परेशानी या तनाव की स्थिति न बने. साथ ही अर्ध सैनिक बल के जवान भी जुलूस में शामिल रहे चप्पे-चप्पे पर नजर रखी.

जुलूस में शामिल हुए लोगों ने बताया कि हर साल ईद ए मिलाद उल नबी के मौके पर जुलूस निकाला जाता है. उन्होंने कहा कि इस जुलूस में सभी समाज के लोग शामिल होते हैं और हम यह वर्षों से करते आ रहे हैं. इस दौरान जुलूस में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद शेख भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-Fire Incident In Girls PG: मुखर्जी नगर की पीजी में लगी आग को लेकर एबीवीपी ने ठहराया दिल्ली सरकार को जिम्मेदार

यह भी पढ़ें-मुखर्जी नगर में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अगलगी को लेकर एमसीडी ने पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.