नई दिल्ली: मुसलिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को ईद ए मिलाद उल नबी का पर्व मनाया. यह पर्व इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने में रबी उल अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसी दिन अल्लाह के दूत कहे जाने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. उनकी जन्म तिथि को अरबी में मिलाद कहा जाता है, जिसका अर्थ 'जन्म' होता है. इस दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े धूमधाम के साथ मनाते हैं.
इसी क्रम में दिल्ली के तिगड़ी इलाके में एक बहुत बड़ा जुलूस निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए. कई किलोमीटर में निकाले गए इस जुलूस में बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल हुए और जुलूस को शांतिपूर्वक तरीके से निकाला गया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे, ताकि जुलूस में किसी प्रकार की परेशानी या तनाव की स्थिति न बने. साथ ही अर्ध सैनिक बल के जवान भी जुलूस में शामिल रहे चप्पे-चप्पे पर नजर रखी.
जुलूस में शामिल हुए लोगों ने बताया कि हर साल ईद ए मिलाद उल नबी के मौके पर जुलूस निकाला जाता है. उन्होंने कहा कि इस जुलूस में सभी समाज के लोग शामिल होते हैं और हम यह वर्षों से करते आ रहे हैं. इस दौरान जुलूस में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद शेख भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें-मुखर्जी नगर में पीजी गर्ल्स हॉस्टल में अगलगी को लेकर एमसीडी ने पीजी का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिया