नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस समय लोगों को अगर सबसे ज्यादा पानी की जरूरत पड़ती है. बात करें दिल्ली की तो आज भी कई लोग पानी के लिए तरसते नजर आ रहे हैं. वहीं हर साल दिल्ली में गर्मी के आते ही पानी की किल्लत लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनती है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के रंगपूरी पहाड़ी में लोग पानी की कमी को लेकर काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं.
पानी के लिए दर-दर भटकते
स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की बहुत परेशानी है. इतना ही नहीं, इलाके में हफ्ते से 10 दिन के बाद टैंकर आता है और उससे भी पूरा पानी नहीं मिलता. फिर पानी खत्म होने पर लोग दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी के लिए लोग हमेशा परेशान रहते हैं. कई बार इसकी शिकायत जल बोर्ड को की गई, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला.